बात अठन्नी की
1. निम्नलिखित आवतरर्णों को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए|
क) दोनों घंटों साथ बैठते, बातें करते|
प्रश्न :
i) 'दोनों' - शब्द से किस-किस की ओर संकेत किया गया है?
ii) वे दोनों किसके यहां काम करते थे?
iii) दोनों में कौन सी बात समान थी?
iv) किस घटना से स्पष्ट होता है कि दोनों में बहुत मित्रता थी?
उत्तर:
ii) रसीला इंजीनियर बाबू जगत सिंह के घर में काम करता था और रमज़ान ज़िला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन के घर चौकीदार था|
iii) रसीला और रमज़ान में गहरी मित्रता थी| जब भी अवसर मिलता दोनों बैठकर घंटों बातें करते और एक दूसरे का सुख दुख बाँटते थे| दोनों में यह समानता थी कि दोनों ही गरीब थे और एक दूसरे की सहायता करने वाले व्यक्ति थे| दोनों बहुत ही सरल स्वभाव के थे| छल - कपट से वे कोसों दूर थे|
iv) रसीला का पूरा परिवार गांव में रहता था| एक बार रसीला के बच्चे बीमार हो गए| गांव से खत आने पर उसे बच्चों की बीमारी का पता चला, परंतु उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे| रसीला ने अपने मालिक से पेशगी के रूप में कुछ रुपयों की मांग की, मगर उन्होंने रुपए नहीं दिए| जब रमज़ान को इस बात का पता चला, तो उसने कुछ रुपए रसीला को दिए और रसीला के बच्चों की दवा के लिए रुपये गाँव भेज दिए| इस घटना से पता चलता है कि रसीला और रमज़ान में बहुत ही गहरी दोस्ती है| सुख-दुख में दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते हैं|
No comments:
Post a Comment