Welcome To The Official Website Of ICSE NOTES. This Site provides ICSE Students of class 9 and 10 th Important Notes, PDF , Java Program, Merchant Of Venice Summary, Workbook Solutions Of Evergreen, Morning star books, Morning star Total History Civics Answer class 10, Total Geography Solutions and Sahitya sagar solutions, etc.

LightBlog

Breaking

Saturday, February 15, 2020

ICSE Class 10th Hindi solutions साहित्य सागर - बात अठन्नी की

 बात अठन्नी की


1. निम्नलिखित आवतरर्णों को पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए|

क) दोनों घंटों साथ बैठते, बातें करते|
प्रश्न :
i) 'दोनों' - शब्द से किस-किस की ओर संकेत किया गया है?
ii) वे दोनों किसके यहां काम करते थे?
iii) दोनों में कौन सी बात समान थी?
iv) किस घटना से स्पष्ट होता है कि दोनों में बहुत मित्रता थी?

  उत्तर:

i) 'दोनों' शब्द का प्रयोग इंजीनियर बाबू जगत सिंह के नौकर रसीला और उनके पड़ोस में रहने वाले ज़िला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन के चौकीदार रमज़ान के लिए किया गया है|

ii) रसीला इंजीनियर बाबू जगत सिंह के घर में काम करता था और रमज़ान ज़िला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन के घर चौकीदार था|

iii) रसीला और रमज़ान में गहरी मित्रता थी| जब भी अवसर मिलता दोनों बैठकर घंटों बातें करते और एक दूसरे का सुख दुख बाँटते थे| दोनों में यह समानता थी कि दोनों ही गरीब थे और एक दूसरे की सहायता करने वाले व्यक्ति थे| दोनों बहुत ही सरल स्वभाव के थे| छल - कपट से वे कोसों दूर थे|

iv) रसीला का पूरा परिवार गांव में रहता था| एक बार रसीला के बच्चे बीमार हो गए| गांव से खत आने पर उसे बच्चों की बीमारी का पता चला, परंतु उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे| रसीला ने अपने मालिक से पेशगी के रूप में कुछ रुपयों की मांग की, मगर उन्होंने रुपए नहीं दिए| जब रमज़ान को इस बात का पता चला, तो उसने कुछ रुपए रसीला को दिए और रसीला के बच्चों की दवा के लिए रुपये गाँव भेज दिए| इस घटना से पता चलता है कि रसीला और रमज़ान में बहुत ही गहरी दोस्ती है| सुख-दुख में दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते हैं|

ख) 'कोई बात नहीं तो खाओ सौगंध'|

 प्रश्न:

i) उपर्युक्त कथन किसने, किससे कहा?

ii) वक्ता ने यह वाक्य क्यों कहा?

iii) श्रोता ने रमजान से अपनी कौन - सी समस्या बताई?

iv) रमजान ने उस समस्या का क्या हाल सुझाया?

 उत्तर:
 i) उपर्युक्त कथन रमज़ान ने, रसीला से कहा| रसीला इंजीनियर बाबू जगत सिंह के यहाँ नौकर था तथा रमज़ान उनके पड़ोसी ज़िला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन के यहाँ चौकीदार था| रमजान और रसीला दोनों मित्र हैं रसीला परेशानी में है रमज़ान उसको सौगंध देकर पूछता है कि मुझे पूरी बात बताओ कि तुम परेशान क्यों हो?

ii) वकता रमजान है| एक दिन रमज़ान ने रसीला को उदास देखा तो उसने उदासी का कारण पूछा| रसीला अपनी उदासी को छुपाता रहता, तभी रमज़ान ने उससे उपर्युक्त वाक्य कहा|

iii) रसीला का परिवार गांव में रहता था उसके परिवार में बूढ़े पिता, पत्नी, एक लड़की और दो लड़के थे|उसका वेतन केवल दस रूपए मासिक था| एक दिन उसके घर से खत आया, जिसमें लिखा था कि बच्चे बीमार है| उनके इलाज के लिए रसीला के पास रुपए नहीं है| रसीला रमज़ान को अपनी यह समस्या बताई|

iv)  रमज़ान ने रसीला से पूछा कि उसने अपने मालिक से पेशगी के रूप में कुछ रुपए क्यों नहीं माँग लिए? रसीला ने बताया कि उसने मालिक से पेशगी के रूप में कुछ रुपए देने की प्रार्थना की थी, मगर उसके मालिक ने रुपए देने से साफ इंकार कर दिया तब रमज़ान ने कुछ रुपए रसीला को देकर उसकी समस्या का समाधान किया|

No comments:

Post a Comment